उत्तर प्रदेश

जंगल में अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर फरार,डीसीएम गाड़ी से 551 पेटी शराब बरामद

सोनभद्र,आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश और संयुक्त आबकारी आयुक्त ई०आई०वी० मुख्यालय व जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार संचालित प्रवर्तन कार्यवाही के कम में 26 जुलाई को ई०आई०बी० मुख्यालय आबकारी विभाग के जनपदीय स्टाफ, एस०ओ०जी0 एवं थाना हाथीनाला की संयुक्त टीम द्वारा हाथीनाला तिरारे पर रोड चेकिंग के दौरान पचास कदम की दूरी पर एक डी०सी०एम० ट्रक संख्या HP 93 A4614 रूकी,टीम को देखकर वाहन से एक व्यक्ति निकलकर जंगल की तरफ भागा, जिसको पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु वह जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 750 एम0एल0 की 183 पेटी, 375 एम0एल0 की 168 पेटी व 180 एम0एल0 की 200 पेटी इस प्रकार कुल 551 पेटी अर्थात 9639 ब०ली० अवैध विदेशी मदिरा व्हिस्की (फार सेल इन पंजाब) बरामद हुयी। इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या
027/27-07-2023 अन्तर्गत धारा 60 / 63 / 72 आबकारी अधिनियम एवं 419, 420, 467,468 व 471 आई०पी०सी० के तहत पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper