उत्तर प्रदेश

जनपद में अवैध रूप और नियम विरुद्ध संचालित स्कूली वाहनों व एम्बुलेंस के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए : जिलाधिकारी

बरेली , 01 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल मुख्य चिकित्साधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक की।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में अवैध रूप से और नियम विरुद्ध संचालित स्कूली वाहनों व एम्बुलेंस के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को मोटर अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने निर्देश दिए की जो स्कूली वाहन बिना फिटनेस व परमिट और मानक अनुसार नहीं चल रहे है। अभियान चला कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper