उत्तर प्रदेश

जनमानस 155330 पर सम्पर्क कर इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर अन्य विभिन्न सेवाएँ घर बैठे कर सकते है प्राप्त

रायबरेली, 22 नवम्बर । सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवाएँ जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, मैकेनिक, मैनपावर सर्विसेज, नर्सिंग, टूर एण्ड ट्रेवल्स, आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सेवाप्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना रजिस्टेªशन करा सकते हैं। इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in अथवा सेवामित्र मोबाईल एप्लीकेशन या टॉल फ्री नम्बर 155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है।
जिला सेवा योजना अधिकारी रायबरेली ने कहा है कि सेवामित्र व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहें हैं साथ ही इसमें डे-वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध हो रहें हैं। यह व्यवस्था पेशेवरों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने और नागरिकों को उचित कीमत पर सत्यापित सेवाएँ प्रदान कर सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के अनुरूप हैं। सेवामित्र पोर्टल से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली अथवा टॉल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper