जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजा उत्तोलन कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के ध्वज को फहराया
बरेली, 07 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा कोर के 61वें स्थापना दिवस के छठवें व अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वावधान में कल जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा के ध्वजा उत्तोलन कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के ध्वज को फहराया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित वार्डेन्स को संबोधित करते हुए नागरिक सुरक्षा के वैतनिक व अवैतनिक पदाधिकारियों को नागरिक सुरक्षा के 61वें स्थापना दिवस व उनके कार्य व समर्पण के भाव की बधाई दी और कहा कि जो वार्डन अवैतनिक रहकर नागरिक सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं वो भी निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य के लिए डटे रहते हैं, उसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने झांसी व बुलन्दशहर में जिलाधिकारी रहते हुए नागरिक सुरक्षा से संबंधित संस्मरण सुनाए और कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डेन्स ने पिछले वर्षों में सांप्रदायिक सौहार्द, आपदाओं, कोरोना काल में जो कार्य किए वे सब अनुकरणीय व प्रशंसनीय हैं। इसके साथ ही उन्होंने वार्डेन्स से अपेक्षा की है कि जहां जहां मतदान कम होता है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां मतदाताओं में जागरूकता लाने व उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें, इस हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएं।
अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने वार्डेन्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह तन मन से समाज सेवा में डटे रहना है। सभी वार्डन बिना किसी फल की चिन्ता किए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हैं, उसकी हृदय से प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने नियंत्रक के समक्ष इस वर्ष वार्डेन्स द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 90 से अधिक प्रशिक्षण कार्य, विभिन्न जागरूकता के कार्य, जोगी नवादा में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति में वार्डन द्वारा स्थिति को सामान्य बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। इसके अतिरिक्त कुष्ठ आश्रम में भोजन, वस्त्र, फल वितरण कार्य किए। लोगों को हृदय आघात होने पर सी0पी0आर0 का प्रशिक्षण दिया। हमारे वार्डन शासन प्रशासन की सहायता के लिए सदैव तैयार रहते हैं।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह में राष्ट्रीय चिन्ह के प्रतीक अशोक की लाट भेंट की। सभी वार्डन साथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डागर, डिविजनल वार्डन रंजीत वशिष्ठ, डिविजनल वार्डन दिनेश यादव, डिविजनल वार्डन हरिओम मिश्रा, डिविजनल वार्डन (आ) शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, सुनील यादव, संजय पाठक, डा0 उस्मान नियाज, बृजेश पाण्डेय, अनवर हुसैन, हरीश भल्ला, कंवलजीत सिंह, आर.वी. तिवारी, अनिल कुमार शर्मा, मो0 फरहान, गिरीश साहनी, अंशू कपूर, सचिन जोशी, गीता दोहरे, छाबरा, रानी सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन डिप्टी डिविजनल वार्डन कलीम हैदर सैफी जी ने किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------