डीलशेयर ने जयपुर में अपने पहले ऑफलाइन रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया
20 नवंबर 2023 – भारत में किराना प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी, डीलशेयर ने आज जयपुर में सुपरमार्केट फॉर्मेट में अपने पहले ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर को लॉन्च किया है। हाल ही में हासिल की गई ये उपलब्धि कंपनी के विस्तार और उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव देने की दिशा में डीलशेयर के सफर का एक रोमांचक पड़ाव है।
डीलशेयर ने जयपुर के लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय सुपरमार्केट को लॉन्च किया है। यह 2000 वर्गफीट के क्षेत्र में फैला है और इसमें 1800 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स हैं। इस स्टोर से आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए घरेलू सामान खरीद सकेंगे। यहां से ताजा फल सब्जियां, आटा, चावल, दाल, चीनी, पर्सनल और होमकेयर प्रॉडक्ट्स, स्टेशनरी, तेजी से बिकने वाले कंस्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) प्रॉडक्ट्स और जनरल आइटम्स की खरीद की जा सकती है। इस स्टोर में आने वाले उपभोक्ताओं को प्रॉडक्ट्स की विशाल रेंज में से अपने काम के मनपसंद प्रॉडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा। लोगों को क्वालिटी के साथ ही सस्ते प्रॉडक्ट्स पहुंचाने के वादे के प्रति डीलशेयर की प्रतिबद्धता से उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा।
जयपुर का डीलशेयर के सफर में बेहद विशेष स्थान है। ब्रैंड ने सबसे पहले इसी मार्केट में अपने प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया था। डीलशेयर का नया सुपरमार्केट जयपुर के राजा पार्क में खोला गया है। यह स्टोर किराना प्रॉडक्ट्स की खरीद के लिए न सिर्फ जयपुर के उपभोक्ताओं के नजदीक है, बल्कि इस स्टोर के खुलने से उनकी कंपनी तक पहुंच बढ़ेगी और हमारे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। डीलशेयर का उद्देश्य मार्केट में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराना ही नहीं है, बल्कि यह अब घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गया है। कंपनी का उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करने पर पूरा ध्यान है। यह स्टोर प्रॉडक्ट्स की होम डिलिवरी का ऑफर भी स्थानीय उपभोक्ताओं को देता है। आप अपने घर बैठे-बैठे स्टोर में कॉल कर अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं और मनचाहा सामान घर पर मंगा सकते हैं। ब्रैंड सक्रिय रूप से अपनी मौजूदगी कई चैनलों पर दर्ज कराने की दिशा में प्रगति कर रहा है। इसके साथ ही मजबूत वर्कफोर्स के साथ संचालन क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।
डीलशेयर के संस्थापक सौर्येंदु मेड्डा ने लॉन्च के बारे में कहा, “जयपुर में हमारे पहले ऑफलाइन सुपरस्टोर का लॉन्च अपने उपभोक्ताओं को शॉपिंग का शानदार अनुभव कराने के हमारे उद्देश्य का प्रतीक है। अब तक हमारे उपभोक्ता अपने रोजमर्रा के घरेलू सामान की खरीदारी के लिए हमारे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। अब हमें उनका राजा पार्क के रिटेल स्टोर में व्यक्तिगत रूप से स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार है। हम रिटेल क्षेत्र में अपने ऑफलाइन स्टोर से उपभोक्ताओं को बेहतरीन क्वॉलिटी के किफायती प्रॉडक्ट्स सुविधाजनक ढंग से मुहैया कराने के कंपनी के सिद्धांतों की झलक देकर काफी उत्साहित हैं। इसी के साथ ब्रैंड का विस्तार करने की भी पूरी उम्मीद है।’’
डीलशेयर के प्रेसिडेंट कमलदीप सिंह ने लॉन्च के बारे में कहा, “हम सुपरमार्केट फॉर्मेट में अपने पहले रिटेल स्टोर को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यहां से उपभोक्ता घरेलू प्रोडक्ट्स को खोजकर उनकी खरीदारी कर सकते हैं। डीलशेयर के लिए जयपुर में स्टोर का खोला जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि यह स्टोर हमारे उपभोक्ताओं को शॉपिंग का शानदार अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हमारे प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज के प्रति जयपुर के लोगों के रेस्पॉन्स ने हमें इस नए ब्रैंड स्टोर को खोलने की प्रेरणा दी है। यह विकास की हमारी रणनीति से भी मेल खाता है।“
डीलशेयर की सबसे बड़ी ताकत मध्यवर्गीय आय समूह के बीच उसकी जबर्दस्त मौजूदगी और प्रॉडक्ट्स के उचित दाम हैं। डीलशेयर का उद्देश्य स्थानीय उपभोक्ताओं को आकर्षित करना और उनमें अपने नए कदम से भरोसा जगाना है। इससे कंपनी ने जयपुर में स्थिर विकास और सफलता हासिल करने के लिए अपने को बेहतर ढंग से स्थापित कर रही है।