राज्य

दिल्ली में सिलेंडर लीकेज से लगी आग, मां-बेटी घायल

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में गैस लिकेज की वजह से एक महिला और उसकी 9 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11:30 बजे टैगोर गार्डन इलाके में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।

ओमवती (35) और उनकी बेटी हेमलता को बचा लिया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ओमवती 75 फीसद झुलस चुकी है, वहीं हेमलता भी 20 फीसद झुलस चुकी है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।” पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची।

डीसीपी ने कहा, “फायर टेंडर, बीएसईएस लाइनमैन और डीडीएमए के तीन व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे। सभी एजेंसियां स्थिति को काबू करने के प्रयास में जुट गईं। दरअसल, आग तीसरी मंजिल में लगी थी और गलियां संकरी होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।” डीसीपी ने कहा कि ओमवती और हेमलता को फौरन उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

डीसीपी ने आगे कहा, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गैस लिकेज होने की वजह से आग लगी थी। फिलहाल, स्थिति काबू में है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------