देश में जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये पांच 7-सीटर कार, जानिए इसके फीचर
नई दिल्ली। टोयोटा इनोवा को भारतीय बाजार में बड़ी सफलता मिली है. एमपीवी के नए वेरिएंट को इनोवा हाइक्रॉस कहा जाएगा और उम्मीद है कि साल खत्म होने से पहले इसे लॉन्च किया जाएगा. यह मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बड़ा मॉडल होगा. टोयोटा ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जैसे मोनोकॉक चेसिस, फ्रंट-व्हील ड्राइव पावरट्रेन का उपयोग करना और इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी इनोवा हाइक्रॉस-बेस्ड एमपीवी का अपना वेरिएंट भी बनाएगी. यह पहली बार होगा जब भारतीय बाजार के लिए टोयोटा के किसी वाहन को मारुति सुजुकी द्वारा रीबैज किया जाएगा. यह समान बेस, इंजन और ट्रांसमिशन शेयर करेगा, लेकिन बाहरी डिजाइन अलग हो सकता है.
उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी इनोवा हाइक्रॉस-बेस्ड एमपीवी का अपना वेरिएंट भी बनाएगी. यह पहली बार होगा जब भारतीय बाजार के लिए टोयोटा के किसी वाहन को मारुति सुजुकी द्वारा रीबैज किया जाएगा. यह समान बेस, इंजन और ट्रांसमिशन शेयर करेगा, लेकिन बाहरी डिजाइन अलग हो सकता है.
फोर्स गोरखा के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है. इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इसका व्हीलबेस काफी लंबा है लेकिन चौड़ाई को थ्री-डोर मॉडल से बरकरार रखा गया है. व्हीलबेस बढ़ाने के बाद फोर्स तीसरी रो की सीटों के लिए जगह बन गई है. उम्मीद की जा रही है कि फोर्स इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी. फोर्स गोरखा के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है. इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इसका व्हीलबेस काफी लंबा है लेकिन चौड़ाई को थ्री-डोर मॉडल से बरकरार रखा गया है. व्हीलबेस बढ़ाने के बाद फोर्स तीसरी रो की सीटों के लिए जगह बन गई है. उम्मीद की जा रही है कि फोर्स इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी.
C3 का एक 7-सीटर वेरिएंट भारतीय सड़कों पर देखा गया था. अभी तक C3 Citroen के लाइनअप में सबसे किफायती वाहन है. C3 का 7-सीटर वेरएंट 5-सीटर वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम होगा. इसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलने की उम्मीद है. इसमें एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकती है.
C3 का एक 7-सीटर वेरिएंट भारतीय सड़कों पर देखा गया था. अभी तक C3 Citroen के लाइनअप में सबसे किफायती वाहन है. C3 का 7-सीटर वेरएंट 5-सीटर वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम होगा. इसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलने की उम्मीद है. इसमें एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकती है.
निसान एक्स-ट्रेल वर्तमान में अपनी चौथी पीढ़ी में है. निर्माता ने हाल ही में एसयूवी को अपने सात-सीटर अवतार में शोकेस किया है. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि X-Trail को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा.
निसान एक्स-ट्रेल वर्तमान में अपनी चौथी पीढ़ी में है. निर्माता ने हाल ही में एसयूवी को अपने सात-सीटर अवतार में शोकेस किया है. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि X-Trail को पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा.