उत्तर प्रदेश

पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 28 दिसंबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर उन्हें छात्रवृत्ति के टाइमलाइन के संबंध में सूचित कर दिया जाये ताकि सभी छात्रों को छात्रवृत्ति समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्धारित समय अवधि में आवेदन पत्र भली भांति परीक्षण कर अग्रसारित किया जाये यदि किसी शिक्षण संस्थान द्वारा अपने स्तर पर आवेदन पत्र लंबित रखे जाते हैं अथवा रिजेक्ट या अप्रूव नहीं किये जाते हैं तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन द्वारा पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत दिनांक 6 दिसंबर 2023 को समय सारणी जारी करने हेतु शासनादेश निर्गत किया गया है, जिसके अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि दिनांक 02 जनवरी 2024 निश्चित है तथा विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु दिनांक 15 जनवरी 2024 अंतिम तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गई है। उक्त के अतिरिक्त दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शासन द्वारा 18 दिसंबर 2023 के द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर कक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 10 जनवरी 2024 निश्चित है तथा शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु दिनांक 19 जनवरी 2024 निश्चित की गयी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित समस्त नोडल अधिकारी, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper