उत्तर प्रदेश

प्रसार सुधार योजना के अंतर्गत एक दिवसीय किसान मेला/किसान प्रदर्शनी/किसान दिवस का हुआ आयोजन

बरेली, 24 दिसम्बर। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के मुख्य आतिथ्य व  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार  की अध्यक्षता  में कल मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रसार सुधार योजना के अंतर्गत एक दिवसीय किसान मेला/किसान प्रदर्शनी/किसान दिवस बिलवा फार्म में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ कृषक बन्धु उठाये। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायन, मृदा परीक्षण, कृषि यंत्र एवं सरकारी विभागों द्वारा कृषक उपयोगी कृषि निवेशों से सम्बंधित विभिन्न स्टाल लगाये गये, कृषक बन्धु स्टालों पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करे।
इस अवसर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने पराली न जलाने हेतु किसानों को प्रेरित करते हुए आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में आश्वस्त किया। उन्होंने सभी अन्नदाताओं से कहा कि उन्नत तकनीकी एवं आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने की सलाह दी और उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करने का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गौवंश को संरक्षित किये जाने पर विशेष ध्यान दिये जाने का कृषकों से आग्रह किया और गन्ना कृषकों का बकाया भुगतान 26 दिसम्बर 2023 तक शत प्रतिशत चीनी मिलों द्वारा कर दिया जायेगा। साथ ही कृषकों का मूल उद्देश्य कृषि आय हो दोगुनी के सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग अच्छा प्रयास कर रहा है और आगे भी अन्नदाताओं के सम्मान में निरन्तर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते रहेंगे।
वरिष्ठ वैज्ञानिकगणों ने कृषि यंत्रीकरण, दलहन-तिलहन उत्पादन, फसल बीमा, पॉली हाउस से खेती, पराली से कम्पोस्ट बनाना, मिक्स खेती, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पशुपालन व पराली जलाने दुष्प्रभाव आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की और मौके पर ही प्रगतिशील कृषकों ने भी खेती से सम्बन्धित अपने-अपने अनुभव विस्तृत रूप से साझा किये।
उप कृषि निदेशक अभिनन्दन सिंह ने कृषकों को पी0एम0 किसान निधि सम्मान योजना, कृषि यंत्रों, कस्टम हायर सेंटर, फार्म मशीनरी, बैंक मिलेटस पुरनोद्वार कार्यक्रम, मोबाइल बैंक की किश्त से सम्बन्धित ई0के0वाई0सी0 कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कृषकों को अपनी फसल का फसल बीमा कराने का सुझाव व उसके लाभ भी बताये।
इस अवसर पर माननीय विधायक नवाबगंज डा0 एम0पी0 आर्या, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप कृषि निदेशक अभिनन्दन सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 धीरेन्द्र सिंह चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी उप निदेशक कृषि रक्षा विश्वनाथ, सहायक निदेशक मत्स्य डा0 विभा लोहनी, जिला गन्ना अधिकारी पी0एन0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, कृषकगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का  संचालन श्री राधा रमण मिश्र द्वारा किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper