पारूल्स ग्रामोफोन में खाना बनाने में जेंडर की क्या भूमिका है ?

लखनऊ: आज पारूल्स ग्रामोफोन में खाना बनाने में जेंडर की क्या भूमिका है इस पे चर्चा हुई। आर्टिस्ट पेंटर पंकज गुप्ता ने बताया की घर में खाना उनको ही बनाना पसन्द है और वो इस बात को बेझिझक कहते हैं। प्रोफेशनल शेफ सौरभ कटियार कहते हैं की घर में पत्नी का ही राज रहता है रसोई में। प्रोफेसर निनी कक्कड़ ने पूछा की क्या पत्नी को सैलरी देते हैं जैसे आपको मिलती है पर जवाब मिला की नहीं।

होम मेकर ऋतु वर्मा का कहना है की उनके लिए खाना बनाना स्ट्रेस से निजात पाना है। कुमाऊं खाना सामने बनाया गया जिसमे भट्ट की चुरखानी, आलू के गुटके, पहाड़ी रायता, लेसु रोटी, लाल चावल की खीर थी। ऋतु वर्मा ने ये ग्रामोफोन स्टाफ पुत्तीलाल जी की मदद से खाना बनाया और सब ने चखा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पारुल शर्मा ने ये कह के किया की मंच और माइक के तहत हम आगे भी ऐसे अलग विषयों पे चर्चा करते रहेंगे। संचालन ममता सिंह ने किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper