खेल

बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

नई दिल्ली: इस समय टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश दौरे पर है। जहां, भारत को बांग्लादेश (IND vs BAN ODI Series) के खिलाफ वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज की शुरुआत 04 दिसंबर से होनी है, लेकिन पहले वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाथ में चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शमी के हाथ में चोट है, इसी वजह से वह तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं पाएंगे। शमी को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी वनडे सीरीज में भारतीय पेस अटैकर की भूमिका निभाने वाले थे। लेकिन, वह भी अब चोटिल हो गए हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। फ़िलहाल शमी के रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा नहीं की गई है। शमी के बाहर होने से भारत जको बहुत नुकसान हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मौजूदा टीम में शमी के अलावा पहले से ही चार तेज गेंदबाज हैं। जिसमें शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन शामिल हैं। ऐसे में शायद ही बीसीसीआई शमी का कोई रिप्लेसमेंट लाएगी।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी (चोटिल होकर बाहर)।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------