लाइफस्टाइलसेहत

बीमारी को न्योता दे सकती है आपकी टाइट जींस

नई दिल्ली: युवाओं की पहली पसंद जींस बन गई है। लड़कियां तो जींस को दीवानगी की हद तक पहनना पसंद करती है। यह न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि इससे वो ज्यादा फिट भी दिखती हैं। जींस में ना दुपट्टे का झंझट होता है और ना साड़ी की तरह पलू संभालने की फिक्र। लेकिन फैशनेबल दिखने की चाह में वो यह जानने की भी कोशिश नहीं करती हैं कि जो फैशन ट्रेंड वो अपना रही हैं, वो उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है। बेशक जींस एक लंबे अरसे से फैशन में है। कभी वाइड बॉटम, कभी स्ट्रेट, कभी बूट कट, कभी हाई वेस्ट और कभी लो वेस्ट। आजकल स्किनी और लो वेस्ट जींस काफी ट्रेंड में है।

सावधानी ही बचाव
टाइट जींस या लो वेस्ट जींस पहनने वाली लड़कियों में से उन लड़कियों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत है, जिनकी जींस हिप्स के आसपास ज्यादा टाइट होती है। यदि आपमें टाइट जींस सिंड्रोम के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो टाइट जींस और टाइट बेल्ट पहनना तुरंत बंद कर दें। ऐसा करने से आप छह हफ्ते में रिकवर कर सकती हैं। लेकिन अगर आप टाइट जींस सिंड्रोम के लक्षणों की अनदेखी करके लगातार टाइट जींस पहनती हैं तो आपकी जांघ के बाहरी भाग की नब्ज स्थायी रूप से नष्ट हो सकती है। समय रहते इस सिंड्रोम को रोकने के लिए सावधानी बरतना ही सबसे महत्वपूर्ण है। ज्यादा टाइट और लो वेस्ट की जींस को कम या ना पहनकर ही आप इस सिंड्रेम से बच सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर आईसी प्रेमसागर कहते हैं कि सावधानी ही इस सिंड्रोम को रोकने का सबसे कारगर उपाय है। लेकिन फिर भी इस सिंड्रोम का शिकार होने पर आप उपचार करवा सकती हैं। इस सिड्रम का इलाज दवाइयों, सर्जरी और कई तरह की थैरेपी के जरिये हो सकता है। ये एक तरह का न्यूरोपैथी दर्द होता है, इसलिए न्यूरोसर्जन की सलाह जरूर लें। इसके अलावा मोइस्ट हीट थैरेपी, फिजिकल थैरेपी, एक्सरसाइज आदि भी ले सकती हैं। साथ ही सर्जरी, पल्स्ड रेडियो फिक्सी ट्रीटमेंट भी किया जाता है।

बहुत कम लड़किया हैं जो इस बात से वाकिफ होगी कि स्किनी जीन्स पहनने से टाइट जीन्स सिन्ड्रोम नाम की एक बीमारी उन्हें घेर सकती है। श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसर्जरी, डॉक्टर आईसी प्रेम सागर कहते है कि लो वेस्ट या टाइट जीन्स पहनने से पेट के निचले हिस्से के पास से गुजरने वाली एक बेहद संवेदनशील नब्ज प्रभावित हो सकती है। यह नब्ज सुन्न पड़ सकती है, जिसके कारण घुटनों से ऊपर के हिस्सों और जांघों में जबरदस्त जलन हो सकती है और सुन्नता आ सकती है।

इस कारण से पैरों में दर्द के अलावा इस सिंड्रोम के परिणाम स्वरूप पाचन संबंधी रोग, जैसे एसिडिटी, अपच और पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है। और यदि आप हाई हील्स के साथ टाइट जीन्स पहन रही है तो यह बीमारी को और बढ़ा सकता है। ऐसा करने से कूल्हे को नुकसान हो सकता है और इस वजह से लड़कियों को न्यूरोलाजिस्ट के पास जाना पड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर कहते हैं कि अगर लड़किया लो वेस्ट जीन्स पहनना भी चाहती हैं तो अपने साइज से एक साइज बड़ी जीन्स लें, ताकि वह इतनी टाइट ना हो।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper