मनोरंजन

बॉलीवुड पर फिर बरसीं कंगना रनौत, सभी स्टार्स पर सवाल उठाते हुए पूछा- आखिर हिचक क्यों रहे हो?

मुंबई: ‘धाकड़’ मूवी के प्रमोशन में जुटीं कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलिवुड पर निशाना साधा है। वो हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां सभी सितारों ने उनकी मूवी के ट्रेलर की खूब तारीफ की, लेकिन सोशल मीडिया पर सभी ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में कंगना ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने ये भी कहा कि बॉलिवुड में कई स्टार्स उनको लेकर इनसिक्योर हैं। आरजे सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए कंगना रनौत ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग उनकी तारीफ करने से हिचकते हैं।

वो बोलीं, ‘ये लोग मेरी तारीफ नहीं करना चाहते। कभी-कभी मुझे लगता है कि कोई लॉबी नहीं है, लेकिन लोगों की अपनी बहुत-सी इनसिक्योरिटी हैं। उस दिन कियारा से मुलाकात हुई और उसने मेरी तारीफ की। उसने कहा कि दोनों फिल्में (धाकड़ और भूल भुलैया) देखिए। और भी बहुत कुछ बोला। मुझे नहीं लगता कि कोई दबाव है। मैं हमेशा कहती हूं कि हर कोई फेमिनिस्ट है, लेकिन तब तक, जब तक वो वास्तव में एक महिला को ऊपर उठते नहीं देखते। फिर थोड़ा सा हर्ट होता है। मैं बॉलिवुड पार्टी (सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी) में गई थी। पार्टी में हर शख्स ट्रेलर की बात कर रहा था। जब आप ट्रेलर से इतने इंप्रेस हुए हैं तो आप सभी इतना छिपे क्यों हैं? (सोशल मीडिया पर क्यों चुप्पी साध रखी है)।’

‘हमेशा मैं ही पहले करती हूं तारीफ’
कंगना ने आगे ये भी कहा कि हालांकि वो दूसरों के काम की तारीफ करने वाली हमेशा ‘पहली’ होती हैं। वो बोलीं, ‘जब भी मैं कोई काम देखती हूं, चाहे वो ‘फफफ’ हो या फिर ‘पुष्पा’, मैं उसकी सराहना करती हूं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करने वाली मैं पहली थी। ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को शाबाशी देने वाली भी पहली मैं ही थी। मैं हमेशा पहली रही हूं। ऐसा कोई काम नहीं है, जो मुझे पसंद हो और जिसकी मैं तारीफ न करूं। ऐसा नहीं है कि मैं आने वाली हर मूवी के लिए ‘अरे वाह वाह’ कहूंगी, लेकिन अगर मेरे दिल को छू जाता है और ये अच्छा काम है तो निश्चित तौर पर मैं इसकी बड़ाई करूंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper