उत्तर प्रदेश

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 31 अगस्त को : ज्योतिषाचार्य डा.मंजू जोशी

बरेली 25 अगस्त । संशय की स्थिति के बीच इस वर्ष भी रक्षाबंधन, श्रावणी उपाकर्म पर्व को लेकर संशय (भ्रम) की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड व यूपी की प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डा.मंजू जोशी ने लखनऊ ट्रिब्यून से विशेष मुलाकात में बताया कि श्रावणी उपाकर्म पर्व पूर्णिमा तिथि श्रवण नक्षत्र में मनाने का विधान है इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त प्रातः 11 बजे प्रारंभ हो रही है जो कि 31 अगस्त प्रातः 7: 7 तक रहेगी। 30 अगस्त प्रातः10:59 मिनट तक चतुर्दशी तिथि है उसके उपरांत पूर्णिमा तिथि लग रही है पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही भद्रा प्रारंभ हो रहे हैं जो कि रात्रि 9:02 तक रहेंगे। रात्रि काल में जनेऊ धारण, रक्षाबंधन निषेध है इस कारण रक्षाबंधन, उपाकर्म पर्व 31 अगस्त पूर्णिमा उदय व्यापिनी तिथि में मनाना शास्त्र सम्मत होगा। ज्योतिषाचार्य डॉ मंजू जोशी कहती है कि तथ्यों के आधार पर 31 अगस्त गुरुवार को श्रावणी उपाकर्म, रक्षाबंधन पर्व मनाया जायेगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------