विदेश

भीषण अग्निकांड: अपार्टमेंट के एक बिल्डिंग में आग लगने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

दुबई। दुबई के एक पुराने अपार्टमेंट के एक इमारत में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

सरकारी समाचार पत्र ‘द नेशनल’ ने दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा प्रदान किए गए ‘दुबई सिविल डिफेंस’ के बयान के हवाले से बताया कि इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है और नौ लोग घायल हुए हैं।

बयान में आगे कहा गया कि दुबई की एक आवासीय बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने कहा कि अल रास में शनिवार को आग लग गई। दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम में सबसे पहले आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को निकालने और आग बुझाने का काम शुरू किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper