मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने देर रात्रि कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

बरेली, 14 मार्च। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कल देर रात्रि कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों को शीघ्र समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए।

निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम मोहन सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम श्री वी0के0 सिंह तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper