उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न 

पीलीभीत ,16 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  मण्डलायुक्त  एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था/ईवीएम प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान में लगे पीठासीन/मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण करा लिया गया है। बैठक में उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी व रिजर्व पार्टियों के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान अवगत कराया गया कि पार्टियों की रवानगी मण्डी की जायेगी, उन्होंने कहा कि कौन कौन सी पार्टियां किस बूथ पर जायेगी, उनकी विधानसभा काउन्टर लगाये जाये तथा लिस्ट चस्पा की जाये, जिससे की किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट व टेक्नीशियन के सम्बन्ध में जानकारी ली, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा अवगत कराया गया कि ईवीएम का रैण्डमाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है तथा टेक्नीशियन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार वाहनों में जीपीएस लगाने एवं अतिरिक्त ईवीएम मशीनों को सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट वेयरहाउस में जमा कराना सुनिश्चित करेगें तथा उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटअपनी अपनी पोलिंग पार्टियों को एकत्रित रखेगें जिससे कि कोई भी पीठासीन अधिकारी इधर उधर न घूम सके। लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट व्यवस्था/समस्त निर्वाचन सामग्री के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सामग्री के थैले पूर्ण कर लिये गये है तथा उनकी जांच करा ली गई है, रिजर्व स्टेशनरी हेतु विधानसभा वार अलग से काउन्टर स्थापित किये जाये, 17 अप्रैल तक सामग्री के थैलों को मण्डी में पहुंचा दिया जायेगा। वाहन एवं ईधन व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट व एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि वाहनों को पूर्ण करा लिया गया 67 वाहनों को बरेली से मांग कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि वाहनों हेतु मोवाइल में जीपीएस साॅफ्टवेयर अपडेट कर लिया जाये जिससे कि वाहनों की टैकिंग की जा सके तथा वाहनों का रूटचार्ट उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने टेन्ट/फर्नीचर/बैरीकेटिंग/साउण्ड, प्रकाश एवं विद्युत/जनरेटर व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत व्यवस्था नियमित सुचारू कर दी जायेगी, इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि मण्डी में साउण्ड व्यवस्था रखी जाये।
बैठक में व्यय लेखा टीमों का गठन व कार्यवाहियों की जानकारी ली, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यवाही की जा रही है। मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 व्यवस्था/ई0टी0पी0वी0एस0/कार्मिक मतपत्र सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाऐं की जानकारी ली गई, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि 820 दिव्यांगजनों में 788 लोगों का टीमों के माध्यम से घर बैठे वोट कराया जा चुका है। निर्वाचक नामावली व्यवस्था, रूटचार्ट/कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल/बल्नरेबिलिटी मैपिंग, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान व प्रेक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बूथ निर्माण एवं ए0एम0एफ0 व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा जनपद से बाहर मतदाताओं की जानकारी की गई जोकि जनपद से लगभग 12000 मतदाता बाहर हैं उनके एसएमएस के मध्य से वोट करने की सूचना भेजी जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि बूथ की जांच करा ली गई, किसी भी बूथ पर खिडकी व दरवाजा टूटा हुआ नही है। बेबकास्टिंग की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि 762 स्थानों बेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मीडिया प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग से प्रेस पास प्राप्त हो चुके है शीघ्र ही मीडिया के एक बैठक करा ली जायेगी। प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिसीन किट रवानगी के दिन उपलब्ध करा दी जायेगी तथा पोलिंग के दिन 04 एम्बुलेंस व मेडिकल टीम को लगाया गया है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था के सम्बन्ध में उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) द्वारा अवगत कराया गया कि 51 बल्नरेबल बूथ व 80 कैमरों की लगाये गये है। उन्होंने निर्देश दिये वीडियोग्राफी का डाटा सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। यात्रा भत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। दिव्यांग मतदाता हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई तथा नगर क्षेत्र में मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जायेगी। पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व दूर संचार व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संवेदनशील बूथों की जानकारी ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि संवेदनशील बूथों पर महिला पुलिस कांस्टेबल को भी लगाया तथा कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया गया। बूथों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जा चुके है।
बैठक में अन्त में जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जायेगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया, उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, सहित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।                पीलीभीत से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper