मा0 मंत्री जी ने राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को वितरित किये स्मार्टफोन/टैबलेट

 

बरेली, 03 मार्च। मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह जी ने कल उत्तर प्रदेश निशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आंवला के राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित कर जनसभा को भी संबोधित किया।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू होने वाली नई शिक्षा नीति देश के स्वर्णिम भविष्य के प्रति मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के उत्तर प्रदेश निशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अंतर्गत युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मा0 मंत्री जी ने कहा उत्तर प्रदेश निःशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अन्तर्गत प्राप्त टैबलेट और स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और आने वाले समय में छात्रों के लिए इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढना आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास के अलावा विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लाभार्थी को दिये जा रहे ताकि वे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।

इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper