उत्तर प्रदेश

मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 24 दिसम्बर। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल की अध्यक्षता में कल जिला पंचायत बोर्ड की बैठक मैफेयर लॉन डोहरा लालपुर मार्ग में सम्पन्न हुई।
बैठक से पूर्व माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा ने मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके उपरांत मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदस्यों ने जो भी समस्याएं बताई है उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि कोई सदस्य फोन करता है तो फोन रिसीव अवश्य किया जाये। अन्यथा फोन न रिसीव करने वाले सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला पंचायत सदस्यगणों ने दो निंदा प्रस्ताव रखें, जिनको रजिस्टर में अंकन कराये जाने की अपेक्षा की। जिस पर अध्यक्ष महोदया ने अपर मुख्य पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि सदस्यों की शिकायतों को रजिस्टर में अंकन अवश्य करायें।
मा0 विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह ने अपर मुख्य पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला पंचायत बैठक की सूचना मा0 जनप्रतिनिधियों/सदस्यगणों को समय से उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सदस्य के क्षेत्रों में विकास कार्य अवशेष रह गये हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाये। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में मा0 ब्लाक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्यगण, अपर मुख्य पंचायत अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता रूहेलखण्ड नहर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
                                             बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper