” बरेली खादी महोत्सव-2023″ में विभिन्न स्कूल की छात्र/छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

बरेली, 24 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बिशप मंडल इंटर कॉलेज में ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में विभिन्न प्रदेशों से आयी इकाईयों में बनारसी साड़ी, कश्मीरी शॉल, बीकानेरी नमकीन, हरिद्वार की ऊनी टोपी एवं स्टाल, महाराष्ट्रा की साड़ियॉ व चादरों के साथ ही भदोही के कारपेट, मुरादाबाद की बेडशीट, खुर्जा की क्रॉकरी आदि स्टालों पर खरीदारों की दिनभर भीड़ लगी रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कल विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें गुरू गोविन्द सिंह इण्टर कॉलेज के छात्र द्वारा ‘‘मिशन शक्ति व भाषा’’ शीर्षक पर भाषण व द्रौपदी कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा ‘‘कजरी गीत पर नृत्य’’ तथा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जसौली नगर क्षेत्र की छात्राओं द्वारा ‘‘देशभक्ति गीत पर नृत्य’’ प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि बिशप मण्डल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह ने प्रतिभागी छात्र/छात्राओं तथा स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह जानकारी जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper