Tuesday, October 15, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

“मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बंधित कहानियों का वाचन कराया गया एवं छात्र/छात्राओं द्वारा विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया

बरेली, 12 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों एवं इण्टर कॉलेजों के अधीन संचालित समस्त विद्यालयों द्वारा “मेरा माटी, मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की सभा आयोजित की गयी, जिसमें वीरों की गाथा से सम्बंधित कहानियों का वाचन कराया गया और विद्यालयों में कम से कम 20 पौधों का वृक्षारोपण अध्यापक/अध्यापिकाओं/छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया तथा प्रत्येक पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गयी।
“मेरी माटी, मेरा देश अभियान” अभियान के तहत मेजर सुरेश भटनागर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुडढ़ा, भारत सेवक समाज इण्टर कॉलेज रजपुरी नवादा एवं सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, फरीदपुर स्थित विद्यालय में छात्र/छात्राओं की सभा आयोजित की गयी, जिसमें वीरों की गाथा से सम्बंधित कहानियों का वाचन कराया गया और छात्र/ छात्राओं द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण कर प्रत्येक पौधे की देखभाल करने की शपथ दिलायी गयी।
इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में उपस्थित ग्राम सभा के गणमान्य, सम्मानित नागरिकों, विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनित माटी वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिये अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।
इस अवसर पर शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये जाने हेतु संकल्पित कराया गया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper