राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सोनभद्र,दुद्धी तहसील सभागार में मा0 अध्यक्ष जनपद न्यायधीश श्री अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त रुप से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री सत्य जीत पाठक ने कहा कि महिलाओं में महिलाओं के सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि कानून में पुरुषों की भांति महिलाओं को भी बराबर के अधिकार दिये हैं। इसके अलावा भी महिलाओं के लिए अलग से भी कई कानून बनाये गये है महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों जानने प्रति सजग रहना चाहिए और किसी प्रकार की हिंसा का प्रतिरोध डट कर करना चाहिए। वही तहसीलदार श्री बृजेश मिश्रा ने कहा कि कई लोग बेटी को घर का बोझ समझते है जो गलत धारणा है, बेटी बोझ नहीं है बल्कि वह पीहर में रहकर भी अपना घर रोशन करती है और ससुराल में जाकर भी अपना घर रोशन रोशन करती है। इस तरह से बेटी दो घरों को रोशन करने का कार्य करती है। वही साधना मिश्रा( जिला समन्वयक प्रोबेशन विभाग संचालक) ने उपस्थित महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन की जानकारी प्रदान करते हुए उनसे आह्वान किया कि वे बेटी व बेटे में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें और बेटे की भांति बेटी को भी समान शिक्षा, खान-पान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाये। वही श्री नीरज कुमार तिवारी (दुद्धी वी. डी.ओ.) ने भी संबोधित में बोला कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरूषों के समान ही कदमताल कर रही हैं, क्योंकि संविधान स्त्री एवं पुरूष दोनों को एक समान अधिकार प्रदान करता है। इस अवसर पर विद्वान अधिवक्ता साहिल बानो, कंचन सिन्हा, दुद्धी महिला थाना प्रभारी सविता सरोज संग सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper