उत्तर प्रदेश

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीoफार्मा एवं एमoफार्मा में प्रवेश प्रारंभ

बरेली , 20 जुलाई। महा०ज्यो०फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में संचालित पाठ्यक्रम बी० फार्म. तथा एम० फार्म. में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गये है। CUET उर्त्तीर्ण छा़त्र-छात्रायें बी० फार्म में प्रवेश के लिये रजिस्ट्रेशन द्वारा आवेदन कर सकते है, जीपैट अथवा बी० फार्म उर्त्तीर्ण छात्र स्नातकोत्तर विषय एम० फार्म (फार्माकोलोजी, फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री ) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन Admission.mjpruiums.in से कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन उपरांत काउसन्लिंग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।यह जानकारी मीडिया प्रभारी डाo अमित सिंह ने पत्रकारों को दी ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper