उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि शोध छात्र अखिलेश कुमार और विनीता यादव का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण

बरेली,19मई। विधि विभाग , एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में कल विधि शोध छात्र अखिलेश कुमार और विनीता यादव का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ जिसमें बाहय परीक्षक के रूप में क्रमशः प्रो ए के नवीन, हैड विधि विभाग सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी एवं प्रो. जे एस बिष्ट डीन फैकल्टी ऑफ लीगल स्टडी सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी उत्तराखंड उपस्थित रहे।

शोधार्थी अखिलेश कुमार ने “हैरेसमेंट ऑफ मैन अंडर प्रोटेक्टिव ला फॉर वूमेन इन इंडिया : ए लीगल स्टडी शीर्षक” ” “पर शोध प्रोफेसर हरबंश दीक्षित पूर्व डीन फैकल्टी ऑफ लीगल स्टडी एम जे पी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के निर्देशन में अपना पूरा किया, तथा शोधार्थी विनीता यादव ने प्रोटेक्शन ऑफ़ वूमेन डोमेस्टिक वर्कर अंडर सोशल वेल्फेयर लेबर लेजिस्लेचर: ए सोशल लीगल स्टडी पर अपना शोध डॉक्टर दीपक आनंद बरेली कॉलेज बरेली के निर्देशन में पूरा किया शोधार्थियों डॉमेस्टिक वर्कर के लिए नया ला और पुरुषों के हरासमेंट से संरक्षण के लिए विधि बनाने व प्रक्रिया विधि में बदलाव को लेकर सुझाव दिए गए इसके अन्यथा विधि विभाग मे शोधार्थी विजय सिंह का प्री पी एच डी. संबमेशन सेमिनार का आयोजन किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रमों को विभागाध्यक्ष एवम रिसर्च कोर्डिनेटर डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूरा कराया गया । इस अवसर प्रोफेसर हरवंश दीक्षित के. जे. के. कॉलेज मुरादाबाद, डा दीपक आनन्द उपस्थित रहे । विधि विभाग के अन्य शिक्षकगण ,डा शहनाज अख्तर, ,” नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, डॉ अनु शर्मा, डॉ लक्ष्य लता, , रविकर यादव,राष्ट्रवर्धन, प्रवीन कृष्णा चौहान, नेहा दिवाकर , एलएलएम के विधार्थी , शोधार्थी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper