उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय के ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

बरेली , 01 अगस्त। रूहेलखंड विश्वविद्यालय के ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय में कल मिशन शक्ति के तहत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के विषय में महिला पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। खुदागंज कोतवाली की महिला सिपाही सपना एवं कोमल, कॉन्स्टेबल ललित मोहन एवं वीरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना, शांति मोबाइल, महिला साइबर, महिला हेल्पडेस्क, महिला रिपोर्ट पुलिस चौकी आदि के विषय में छात्राओं को विस्तार से बताया। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 108, 122, 181 के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे संबंधित जानकारी हेतु प्रपत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं शामिल हुईं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper