उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में विभिन्न नये कोर्सेज प्रारम्भ

बरेली,11मई। AICTE द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली परिसर में विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसका आरंभ इस सत्र 2024_25 से आरंभ होने जा रहा है।

रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली परिसर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में M.Tech. प्रारंभ करने की अनुमति भी AICTE द्वारा प्रदान कर दी गई है।

परिसर में कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में 60 सीटों के साथ एक अतिरिक्त सेक्शन की अनुमति एआईसीटीई द्वारा प्रदान की गई है। इससे छात्रों को अधिक अवसर उपलब्ध हो पाएंगे।
इन समस्त पाठ्यक्रमों का माननीय कुलाधिपति/राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदया के अनुमोदन से रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के परिनियमावली में समावेश वर्ष 2022 में हो चुका है। उक्त समस्त पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 से प्रारंभ किए जायेंगे। उक्त पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( NEP )- 2020 के अनुरूप मल्टी डिसीपिनरी शिक्षा एव विश्वविद्यालय एव रुहेलखंड क्षेत्र में शिक्षा के उन्नयन में असीम योगदान देगे तथा विश्वविद्यालय के स्तर को ऊपर ले जाने में योगदान प्रदान करेंगे।

माननीय कुलपति प्रो के पी सिंह ने इंजीनियरिंग विभाग के सभी शिक्षकों छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper