लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर नामांकन आज से, कहां किसका है कब्जा
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और ब्रज मंडल की आठ लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार 28 मार्च से शुरू होगी। इन आठ सीटों पर चार अप्रैल गुरुवार तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे। पांच अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी। सोमवार आठ अप्रैल नामांकन वापसी की आखिरी तारीख तय की गई है।
इन सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच तय है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के इन आठ सीटों पर नतीजों पर गौर करें तो इन आठ में से सात सीटें भाजपा ने और एक सीट बसपा ने जीती थी। हालांकि चार सीटों पर बसपा ने भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी। मेरठ लोकसभा सीट पर तो बसपा के हाजी याकूब महज 629 वोटों के अंतर से चुनाव हार गये थे। एक और चर्चित मुकाबला बागपत में हुआ था, जहां रालोद के जयंत चौधरी भाजपा के डा. सत्यपाल सिंह से चुनाव हार गये थे। गाजियाबाद सीट पर भाजपा के विजय कुमार सिंह 3 लाख 91 हजार 500 वोटों के भारी अंतर से सपा के सुरेश बंसल को हरा कर चुनाव जीते थे।
अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ तथा मथुरा सहित नौ जिलों के अंतर्गत दूसरे चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर 1.67 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 90.11 लाख पुरुष मतदाता, 77.38 लाख महिला मतदाता तथा 787 थर्ड जेन्डर हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7797 मतदान केन्द्र तथा 17677 पोलिंग बूथ हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये और अनु. जाति-अनु.जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय, राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।
लोकसभा चुनाव क्षेत्र में प्रत्येक उम्मीदवार की चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम तीन वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अंतिम तिथि चार अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक दाखिल करना होगा।
दूसरा चरण: इन सीटों पर होगा आज से नामांकन
अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़ व मथुरा।
2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों पर कौन जीता कौन हारा
लोकसभा सीट जीते दल वोट मिले हारे दल वोट मिले
अमरोहा कुंवर दानिश अली बसपा 601082 कुंवर सिंह तंवर भाजपा 586184
मेरठ राजेन्द्र अग्रवाल भाजपा 586184 हाजी मो.याकूब बसपा 581455
बागपत डा.सत्यपाल सिंह भाजपा 525789 जयंत चौधरी रालोद 502287
गाजियाबाद विजय कुमार सिंह भाजपा 944503 सुरेश बंसल सपा 553003
गौतमबुद्धनगर डा.महेश शर्मा भाजपा 830812 सतवीर बसपा 493890
बुलंदशहर सु. भोला सिंह भाजपा 681321 योगेश वर्मा बसपा 391264
अलीगढ़ सतीश कुमार गौतम भाजपा 656215 डा.अजीत बालियान बसपा 426954
मथुरा हेमा मालिनी भाजपा 671293 कुंवर नागेन्द्र प्रताप रालोद 377822