उत्तर प्रदेश

लोक सभा चुनाव से सम्बन्धित मीटिंग, रैली वाहनों अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, माईक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम सुविधा पोर्टल विकसित

 

सोनभद्र,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली,वाहनों, अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, माइक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति प्राप्त करने हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम (सुविधा पोर्टल) विकसित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि उक्तानुसार समस्त कार्यवाही ऑनलाइन पोर्टल/ऐप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उक्त पोर्टल ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जायेगें, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बैठकों/रैली/वाहनों/अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, लाउडस्पीकर, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति हेतु सिंगल विण्डों सिस्टम के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जायेंगें, अनुमति प्रमाण-पत्र हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर से सिंगल विण्डो सिस्टम सुविधा ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, सुविधा ऐप भारत निर्वाचन आयोग की वेवासाइट (http://eci-gov-in) एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ की बेवसाइट (http://ceoup-nic-in) से एण्ड्रायड मोबाइल पर डाउनलोड़ किया जा सकता है, सम्बन्धित प्रत्याशी अनुमति से सम्बन्धित प्रत्यावेदन उक्त ऐप के माध्यम से सम्बन्धित ए0आर0ओ0 को प्रेषित करेंगें, सहायक रिटर्निंग आफिसर सम्बन्धित विभागों से एन0ओ0सी0 प्राप्त कर 24 घण्टे के अन्दर अनुमति के सम्बन्ध में सूचित करेंगें।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper