उत्तर प्रदेश

विकसित भारत @2047के परिप्रेक्ष्य में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एक दिवसीय उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन

बरेली,24 दिसम्बर।विकसित भारत @ २०४७ के परिप्रेक्ष्य में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली, ने एमबीए सभागार में एकदिवसीय उन्मुखीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन और उसकी रूपरेखा प्रो (डॉ ) तुलिका सक्सेना, हेड और डीन प्रबंधन विभाग ने दिया। अपने उदबोधन में, उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए, यह बताया कि किस तरह विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राये इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं तथा शिक्षा ही भविष्य को बनाती है पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री बलबीर सिंह मान, संस्थापक, उम्मीद – संस्था, जी ने अपने व्याख्यान में समझाया कि किस तरह विकसित भारत का भविष्य हम लोगों के हाथो में है और हम एक छोटी सी शुरुआत करके आने वाले कल को बदल सकते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ त्रिवेनी दत्त, निदेशक, आईसीएआर- आईवीआरआई, बरेली जी ने विश्वविद्यालयों और शिक्षा पद्धति के बारे में बात करते हुए बताया कि भविष्य में हमारी शिक्षा प्रणाली में जो बदलाव आएंगे उससे देश के विद्यार्थियों को अनेक लाभ मिलेगा, साथ ही उन्होंने विदेशी छात्रों को भी आकर्षित करने हेतु अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो के. पी. सिंह ने दिया। अपने उद्बोधन में माननीय कुलपति जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये मुहीम पूरे देश की है जिसे विश्वविद्यालय अपने प्रयासों से आगे ले जाने की पूरी कोशिश करेगा साथ ही साथ उन्होंने देश के शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अथक प्रयासों का भी वर्णन किया । अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रो पीबी सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, ने दिया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन श्रीमती सुनीता यादव, सहायक कुलसचिव ने किया तथा निर्विघ्न आयोजन के लिए सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की । मंच सञ्चालन डॉ विमल कुमार, बीएड विभाग और डॉ ज्योति पांडेय, बीएड विभाग, जी ने किया। कार्यक्रम में प्रो एके सिंह, विभागाध्यक्ष अनुप्रयुक्त दर्शनशास्त्र, प्रो अमित सिंह, विभागाध्यक्ष लीगल स्टडीज, डॉ शोभना सिंह, विभागाध्यक्ष फार्मेसी, प्रो रश्मि अग्रवाल, विभागाध्यक्ष एजुकेशन, प्रो नलिनी श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष यांत्रिकी अभियांत्रिकी, डॉ करुणा एमएस, प्रो एस डी सिंह, प्रो विजय बहादुर सिंह यादव, एमबीए विभाग से प्रो संजय मिश्रा, प्रो त्रिलोचन शर्मा, प्रो एके सरकार, प्रो राजकमल, डॉ सौरभ सिंह, श्रीमती वैशाली विश्वकर्मा, डॉ सुनील कुमार, डॉ नम्रता यादव दास, श्री राहुल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे तथा २०० से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper