विधि विभाग,एम जे पी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में तीन रिसर्च स्कालर का शोध वायवा सम्पन्न
बरेली ,14 दिसम्बर। विधि विभाग, महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में विगत दिवस तीन शोधार्थियो लक्ष्मी देवी , शहनाज अख्तर व विनोद यादव का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ। जिसमें प्रोफेसर अमित कुमार पंत, सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय, अल्मोड़ा से बाहय परीक्षक के रूप में उपस्थित थे।
शोध वायवा प्रस्तुतिकरण में सर्व प्रथम लक्ष्मी देवी ने अपना शोध वायवा प्रस्तुतिकरण राइट टू मेंटेनेंस ऑफ़ वीमेन अंडर सेक्शन 125 क्रिमिनल प्रोसीजर कोड 173 ए सोशयो लीगल स्टडी रोहिलखंड रीजन शीर्षक पर दिया उनके शोध सुपरवाइजर डॉक्टर अमित सिंह संकायध्यक्ष व विभागध्यक्ष विधि विभाग एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी थे। लक्ष्मी देवी ने अपने शोध में भरण पोषण के संबंध में भरणपोषण को प्रक्रियात्मक विधि से निकालकर सब्सटेंटिव लॉ में शामिल करने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
शहनाज अख्तर ने अपना शोध प्रस्तुतीकरण वायवा रोल आफ प्रोटक्शन ऑफीसर अंडर द डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट 2005 ए सोशयो लीगल स्टडी इन रूहेलखंड रीजन शीर्षक पर दिया उन्होंने अपना शोध कार्य विधि संकाय के पूर्व डीन डॉ नसीम अख्तर के निर्देशन में पूर्ण किया है। उन्होंने घरेलू हिंसा कानून को अपराधी विधि में परिवर्तित करने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिया । उनके द्वारा पुरुषों के लिए बच्चों के लिए व थर्ड जेंडर परिवारों को घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्रदान करने हेतु नई विधि बनाने का सुझाव दिया गया।
अंत में शोधार्थी विनोद यादव ने अपना शोध वायवा प्रस्तुतीकरण एनवायरमेंट प्रोटक्शन इन इंडिया रोल ऑफ़ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एन एमम्पेरीकल स्टडी ऑफ़ रोहिलखंड रीजन* शीर्षक पर प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना शोध प्रोफेसर अजय कुमार सिंह के जी के कॉलेज , मुरादाबाद के निर्देशन में पूर्ण किया है। उन्होंने अपने शोध सुझावों में यह कहा कि वृक्षों को संरक्षित किया जाना चाहिए तथा वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी इस अवसर पर संकाय व विभागध्यक्ष डॉ अमित सिंह बाहय परीक्षक प्रोफेसर अमित कुमार पंत कामिनी विश्वकर्मा डॉक्टर, डॉ नसीम अख्तर डॉक्टर , प्रो अजय कुमार सिंह ,डॉक्टर गुरमीत सिंह, डॉ मोहम्मद राशिद, डॉ संजय यादव, विपिन कुमार ,नईमुद्दीन ,अमित कुमार सिंह, लक्ष्यलता प्रजापति, रविकर यादव, प्रीति, नेहा दिवाकर, प्रवीण कृष्ण चौहान शोध छात्र, व एल एल एम के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट