वृक्षारोपण द्वारा अधिकांश पर्यावरणीय समस्याओं का निदान संभव: डा. वीर विक्रम सिंह
बरेली , 22 जुलाई । ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोबस्त में माननीय मुख्यमंत्री जी की संकल्पना एवं सत्प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम को विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के पी सिंह के निर्देशन में ‘उत्सव’ के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वीर विक्रम सिंह माननीय विधायक, कटरा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया की वृक्षारोपण द्वारा अधिकांश पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक डा. वीर विक्रम सिंह ने महाविद्यालय के आदर्श शैक्षणिक वातावरण की प्रशंशा करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओ की शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों से मुख्य अतिथि ने पौधरोपण के साथ साथ रोपित पौध के संरक्षण का प्रण भी लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौध रोपित करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक माननीय श्री वीर विक्रम सिंह जी ने अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण के इस पुनीत यज्ञ में सहभागिता करते हुए पौधरोपण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण नीम, कचनार, बोतल ब्रश, शीशम, आंवला, सागौन, इमली, फूलदार तथा अन्य फलदार वृक्षों के 500 पौधो का रोपण प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. रेनू पांडे ने किया। महाविद्यालय के इस कार्यक्रम के प्रभारी डा. मोहित गुप्ता ने बताया की पौधारोपण कार्यक्रम का द्वितीय चक्र 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन की विश्विद्यालय के कुलपति डॉ के. पी. सिंह ने भूरि भूरि प्रशंशा की। विश्विद्यालय के कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने भी महाविद्यालय द्वारा आयोजित बृहत पौधारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट