रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग बच्चों को नाट्य एवम नृत्य कला का प्रशिक्षण

बरेली , 23 जुलाई। माननीय कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार एवं प्रो.के. पी .सिंह, माननीय कुलपति जी के निर्देशन में सांस्कृतिक केन्द्र, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग बच्चों को नाट्यकला के साथ साथ नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिशा इंटर कॉलेज के दिव्यांग बच्चों को सांस्कृतिक केन्द्र के माध्यम से दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के रंगविनायक रंगमंडल के प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यार्थी अत्यंत रुचि , उत्साह और आनंद के साथ इन सभी क्रियाओं को सीख रहे हैं जो ना केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि कर रहा है बल्कि इन भाव भंगिमाओं के माध्यम से यह बच्चे अपनी बातों को सरल तरीके से व्यक्त करने में भी सक्षम हो पा रहे हैं । इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिनांक 5 जुलाई,2023 से सप्ताह में दो दिन दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक व्यवस्था भी साथ साथ चल सके और यह विद्यार्थी सामाजिक रूप से सामंजस्य स्थापित कर सांस्कृतिक रूप से सक्रिय भी रह सके। इस कार्यशाला के आयोजन में डॉ.ज्योति पाण्डेय, समन्वयक सांस्कृतिक केन्द्र, डॉ. बृजेश्वर सिंह, अध्यक्ष ,रंगविनायक रंगमंडल के डॉ.पुष्पलता गुप्ता,दिशा इंटर कॉलेज , प्रशिक्षक दानिश खान और अनुष्का मिश्रा तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper