शहर के ब्यूटिफिकेशन के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाये : जिलाधिकारी
बरेली ,11 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के 15वें वित्त आयोग के की संस्तुतियों के अन्तर्गत टाइड/अन टाइड ग्राण्ट के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त ईओ/जेई को निर्देश दिये कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य यह होना चाहिये कि हमारा शहर साफ और सुन्दर दिखे जिसके अन्तर्गत शहर के ब्यूटिफिकेशन के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो नाली खुली/टूटी है उसे सही कराया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कोई डिवाइडर टूटा दिखाई देता है, स्ट्रीट लाइटें जहां पर आवश्यकता है वहां नहीं लगी पायी गई और नाली टूटी पायी गयी तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं सम्बन्धित ई.ओ की होगी।
जिलाधिकारी ने ई.ओ फरीदपुर को निर्देश दिये कि फरीदपुर में जो तालाब स्थित है उसकी निरन्तर साफ-सफाई की जाये, जिससे कि उसमें जलकुम्भी न पनप पाए। उन्होंने समस्त ई.ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी प्रस्ताव भेजे जाए उनका उचित प्रकार से पालन करें। उन्होंने कहा कि वाटर कूलर हेतु जो भी प्रस्ताव रखे गये हैं उन्हें अनटाइड की श्रेणी में रखा जाये। उन्होंने समस्त ई.ओ को निर्देश दिये कि जिन जगहां पर लाइटें लगाई जाए वहां कम से कम 5 साल की लाइफ लाइन के साथ लगाई जाए, तथा वहीं पर लगाई जाए जहां पर आवश्यकता हो। उन्होंने समस्त ई.ओ को निर्देश दिये कि कचरा पेटी तथा पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखी जाए, कहीं पर भी कूड़ा सड़क पर न दिखाई पड़े।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री नारायण सिंह, सहित समस्त ई.ओ/जेई सहित समस्त चेयरमैन आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट