उत्तर प्रदेश

सोनभद्र की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया ध्वजारोहण, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रदान कर दी गई बधाई

 


सोनभद्र, 77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को – विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता व एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा 03 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र व जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जनपद में अपराध एवं आपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं संलिप्त अभियुक्तों की गयी गिरफ्तारी व भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी/सराहनीय कार्य करने वाले को प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया व उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को मिष्ठान वितरित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।
जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper