उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के अन्य पिछड़े वर्ग,आर्थिक रूप से पिछड़े और गैर अधिसूचित,घुमंतु और अर्ध-घुमंतु,जनजाति  श्रेणियों से सम्बन्धित 9 एवं 11 में पढ़ रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को नियमानुसार छात्रवृत्ति 

 सोनभद्र,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र श्री गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया है की निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के क्रम में एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनपद के समस्त अन्य पिछड़े वर्ग (ओ0बी0सी0) आर्थिक रूप से पिछड़े (EBC) और गैर अधिसूचित, घुमंतु और अर्ध-घुमंतु, जनजाति (DNT@SNT श्रेणियों से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के आर्थिक उत्थान के क्रम में सूचित किया जाता है कि वे इच्छुक अभ्यर्थी जो कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में पढ़ रहे हों तथा उनके (माता-पिता /अभिभावक की सभी स्त्रोतो से वार्षिक आय 2.5 लाख) से अधिक नही है उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए  Yasasvi Entrance Test 2023- PM YASASVI TOP Class Education in School for OBC and Other  योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी  NTA द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाने हेतु निम्नवत कार्यक्रम जारी किया गया है –
• Mode of exam : paper pen (OMR)
• Application open from : 11-7-2023 to 10-08-2023 (upto 11:50 pm)
• Correction window : 12-08-2023 to 16-08-2023
• Display of Admit Card : (To be announced later through NTA website)
• Date of Exam : 29th September, 2023 (Friday)
परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए शासन द्वारा निर्धारित साईट https://yet.nta.ac.in  पर अथवा NTA HELP DESK  को 01140759000 या 01169227700 पर काल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper