सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा युवती का अपहरण करने वाले वांछित 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सोनभद्र,विगत 17 फ़रवरी 2020 को आवेदक रामलाल मौर्य निवासी भटौलिया, पोस्ट तेन्दू, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि 16 फरवरी 2020 को मेरी पुत्री प्रीती वर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष घर से निकली परन्तु वापस घर नहीं आयी, हम लोगों ने काफी तलाश किया किन्तु मेरी बेटी का पता नही चला, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 17 फ़रवरी 2020 को दिये गये तहरीर पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना राबर्ट्सगंज पर गुमशूदगी दर्ज की गयी। गुमशुदा युवती की तलाश हेतु थाना स्थानीय पर गठित की पुलिस टीम द्वारा अथक लगन व आसूचना के बाद प्रकाश मे आया कि वंशराज पुत्र सेवालाल यादव निवासी हरसिंहपुर थाना चील्ह जिला मिर्जापुर हाल पता सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र अपनी स्कार्पियों से अपने साथी वीरेश कुमार उर्फ मोहन यादव पुत्र स्व0 बाल गोविन्द यादव निवासी सुकृत व अन्य दोस्तों के साथ 16 फ़रवरी 2020 को समय करीब 10 बजे युवती को बहला-फुसला कर अपने स्कार्पियो वाहन में बैठाकर सुकृत के तरफ ले गये थे। उक्त के सम्बन्ध में 06 अगस्त को आवेदिका श्रीमती धर्मशीला पत्नी रामलाल मौर्य निवासी भटौलिया, पोस्ट तेन्दू, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र की तहरीर पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-474/2023 धारा 366 भादवि बनाम अभियुक्तगण क्रमशः बंशराज पुत्र अज्ञात निवासी हरसिंहपुर थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर हाल-पता सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 2. वीरेश कुमार उर्फ मोहन पुत्र स्व0 बाल गोविन्द यादव, निवासी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र व अन्य अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी व अपहृता की सफल बरामदगी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में 08 अगस्त को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना मे संलिप्त/उक्त घटना को कारित करने वाले वांछित 02 नफर अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता प्रीती पुत्री रामलाल मौर्या की बरामदगी शेष है। गठित टीम द्वारा तलाश की जा रही है ।
रवीन्द्र केसरी