उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के शक्तिनगर पुलिस ने प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड की हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद

सोनभद्र,थाना शक्तिनगर पुलिस ने प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड की हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त 01 अदद एकनाली बन्दूक 12 बोर मय जिन्दा/खाली खोखा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद ,साथी सुरक्षा कर्मी ने ही की थी हत्या
आवेदक निवासी बरगंवा जनपद सिंगरौली म0प्र0 द्वारा थाना शक्तिनगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि 18 अक्टूबर को समय लगभग 21.00 बजे ग्राम चिल्काटाड़ शक्ति नगर में आई डब्लू एस एस पाइप लाइन के कार्य की सिक्योरिटी में संलग्न सिक्योरिटी अमनिन्दर सिंह बेदी एजेन्सी में कार्यरत सुरक्षा कर्मी महेश चन्द्रा पुत्र गुरदयाल चौरसिया, निवासी कानपुर नगर, उ0प्र0 की हत्या उनके साथी सुरक्षा गार्ड विजय बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रद्युमन सिंह, निवासी नउवा टोला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र द्वारा लाईसेन्सी बन्दूक के पीछे वाली बट से मारकर कर दी गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-150/2023 धारा- 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी पिपरी को निर्देश दिये गये।प्राप्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त विजय बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रद्युमन सिंह, निवासी नउवा टोला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल एकनाली बन्दूक 12 बोर मय 08 जिन्दा कारतूस व 05 खोखा कारतूस बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसके व मृतक के बीच ड्यूटी को लेकर कहासुनी व विवाद होने पर उसने मृतक की बन्दूक की बट से महेश चन्द्रा के सिर व चेहरे पर वार कर हत्या कर दी तथा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने से पहले उस बन्दूक व कारतूस को एनपीसीसी कम्पनी के शेड के पीछे फेंक दिया । अभियुक्त के निशनदेही पर थाना शक्तिनगर पुलिस ने आलाकत्ल बन्दूक व कारतूस बरामद किया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper