सोनभद्र में “अमृत कलश यात्रा” 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2023 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र, मेरा माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के अंतर्गत “अमृत कलश यात्रा” 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2023 के तहत आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर लोढ़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके संयोजक जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सोनभद्र है। इस मौके पर जिला प्रोबशन अधिकारी श्री सुधांसु शेखर शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी, समाजसेवी श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट के कार्मिकगण व दर्शकगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र