उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में जुगैल के मुर्गीडाड़ टोला में एक गड्ढे में नहाते समय डूबने से सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत

सोनभद्र,जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल के मुर्गीडाड़ टोला में एक गड्ढे में नहाते समय डूबने से सगे भाई – बहन की दर्दनाक मौत हो गई l
पुलिस क्षेत्राधिकारी डाo चारू द्विवेदी ने बताया कि रजवन्ती 8 वर्ष और उसका भाई चन्द्र देव पुत्र अमृत लाल अपने घर से 400 मीटर दूर सेउड़हवा नाला में नहाने के लिये गये थे l नाला सूखा हुआ था लेकिन पशुओं के पीने के लिए पानी इकट्ठा करने के लिए ग्रामीणों ने नाले में ही गड्ढा बना रखा था l नहाने गये भाई , बहन जब काफ़ी देर तक नहीं लौटे तो उनकी खोज बीन शुरू हुई और सायं काल उनके शव उक्त गड्ढे में मिले l उस समय क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण घटना की सूचना गुरुवार को पुलिस तक पहुँच सकी l दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम करने के लिये ज़िला अस्पताल भेज दिया गया है l

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper