उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण रखने हेतु आयकर निदेशक (अन्वेषण), उत्तर प्रदेश के माध्यम से आयकर विभाग द्वारा एक कण्ट्रोल रूम स्थापित

सोनभद्र,जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कार्यक्रम निर्गत किया गया है, जिसके अन्तर्गत 80-रावर्टसगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 का निर्वाचन सप्तम् चरण में निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण रखने हेतु आयकर निदेशक (अन्वेषण), उत्तर प्रदेश के माध्यम से आयकर विभाग द्वारा एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-7540 तथा व्हाटसएप नम्बर 6388736373 है। उक्त नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है। उन्होंने सभी सम्भ्रान्त नागरिकों को सूचित किया है कि निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत उपरोक्त नम्बरों पर की जा सकती है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------