उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में निशुल्क यूनिफॉर्म,जूता-मोजा, स्कूल बैग,स्वेटर एवं स्टेशनरी हेतु ₹1200 की धनराशि डीवीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में हस्तांतरित

सोनभद्र,19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा समारोह पूर्वक परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के खातों में निशुल्क यूनिफॉर्म ,जूता – मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी हेतु ₹1200 की धनराशि को डीवीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में हस्तांतरित किया गया। जनपद सोनभद्र के विकासखंड घोरावल में इस कार्यक्रम का यूट्यूब के माध्यम से विद्यालयों में लगे प्रोजेक्टर , स्मार्ट टीवी, मोबाइल ब्लूटूथ एवं रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया गया, जिसमें सभी बच्चों सहित बड़ी संख्या में उनके अभिभावक सम्मिलित हुए। ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह , एसआरजी विनोद कुमार एवं संजय कुमार मिश्रा, एआरपी मिथिलेश कुमार द्विवेदी अखिलेश कुमार सिंह धर्मराज सिंह बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे सम्मिलित हुए विकासखंड घोरावल में आज कुल 27074 बच्चों के अभिभावकों के खाते में ₹1200 की दर से धनराशि को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------