उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में पूर्वदशम कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त सुसंगत कार्यवाही के लिए समय सारिणी निर्गत

सोनभद्र,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र श्री गिरिजा शंकर ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-9-10) में छात्रों को आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण तक की निर्गत समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सुसंगत छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम योजना के क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद की पूर्वदशम कक्षाओं के छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन करेंगें, छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त सुसंगत कार्यवाही के लिए समय सारिणी निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 10 नवम्बर, 2023 तक तथा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाने की तिथि 22 नवम्बर, 2023 तक निर्धारित किया गया है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper