उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जिनका आधार नंबर उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है उनका आधार बैंक खाते से समयान्तर्गत लिंक कराना सुनिश्चित करें

सोनभद्र,जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र श्री गौरी शंकर शुक्ला ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे समस्त लाभार्थियों को सूचित किया है कि उन्हें वितरित किए जाने वाले सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का वहन किया जाता है। वर्तमान में ऑयल कम्पनियों द्वारा उक्त केन्द्रीय सब्सिडी का भुगतान केवल आधार कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (ए0सी0टी0सी0) के माध्यम से, लाभार्थी के आधार लिंक खाते में ही कराया जाना है, जिस कारण ऐसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जिनका आधार नंबर उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है वे भविष्य में उक्त गैस सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बी0पी0सी0एल0 और एच0पी0सी0एल0 कम्पनियों के बिक्री प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि अपने से सम्बन्धित एजेन्सियों के लाभार्थियों का आधार बैंक खाते से समयान्तर्गत लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से अनुरोध करते हुए बताया की उज्ज्वला सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने हेतु अपनी उज्ज्वला कनेक्शन पासबुक/रसीद बैंक पासबुक तथा आधार नंबर लेकर अपनी गैस एजेन्सी अथवा संबंधित बैंक से सम्पर्क कर अपने आधार नंबर को बैंक खाते से शीघ्र लिंक कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में वे भविष्य में उक्त गैस सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं। किसी भी असुविधा की स्थिति में लाभार्थियों द्वारा सम्बन्धित गैस एजेन्सी, संबंधित बैंक, संबंधित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------