उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से हुई प्रदेशस्तरीय समीक्षा में जनपद बरेली को मिला तृतीय स्थान

 

बरेली ,10 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में जनपद बरेली को  सीएम डैशबोर्ड की प्रदेशस्तरीय रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने विकास एवं राजस्व योजनाओं की प्रगति के आधार पर जनपद की रैंकिंग जारी होती है। जुलाई माह की प्रगति समीक्षा के आधार पर जनपद वार रैंकिंग जारी की है, जिसमें राजस्व/विकास कार्यों में बरेली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने हेतु पूरी रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा प्रति माह सी, डी व ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की विशेषकर समीक्षा करते हुये कारणों की जांच सहित सुधारात्मक प्रयास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को प्रदान किये जाते रहे। अधिकारियों द्वारा भी जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में कार्य किया गया उसी का प्रतिफल है कि आज जनपद ओवरऑल रैंकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और निर्देश दिये हैं कि जनपद को प्रत्येक क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने के लिये प्रयासरत रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper