उत्तर प्रदेश

खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 10 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में रिक्त चल रही उचित दर दुकानों की नियुक्ति नियमानुसार की जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। राशन कार्ड से सम्बंधित ई0के0वाई0सी0 को अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि जिस सप्लाई इंस्पेक्टर की ई केवाईसी 60 प्रतिशत से कम होगी तो संबंधित विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में निर्देश दिये गए कि महानगर से उत्तरी, पूर्वी, पश्चिम में ई केवाईसी की शिकायते अधिक आ रही हैं, जिसमें सुधार करना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त कोटेदारों को निर्देश दिए गए कि निरस्त दुकानों के प्रोसीजर शीघ्र समाप्त किया जाए।

बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडे सहित समस्त कोटेदार उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper