Saturday, July 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एस.डी.एम.बहेड़ी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहेड़ी ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

बरेली, 16 जून। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में, एस.डी.एम.बहेड़ी व EO नगर पालिका परिषद बहेड़ी ने जल भराव को लेकर नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, आज सुबह उप जिला अधिकारी बहेड़ी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की टीम को साथ लेकर नैनीताल रोड, मीना बाजार, मोहल्ला तलपुरा, रेलवे लाइन नाले का निरीक्षण किया और सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए, और उन लोगों को भी चेतावनी दी, जिन लोगो ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। सफाई इंस्पेक्टर अहमद हसन को उन लोगों के नोटिस जारी करने व जुर्माना लगाने के दिए निर्देश दिये , कुछ जगह पर तुरंत कारवाई करते हुए, जेसीबी मशीन लगा कर अतिक्रमण भी हटाया गया, और नगर के नालों की पूर्ण रूप से सफाई न होने पर नाराज़गी जताई ।इस मौक पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष, अतुल गर्ग, नगर अध्यक्ष सलीम रहबर , हाजी इरशाद मिलन, उमर रशीद, तय्यब क़ासमी,असलम खान, कमरुज्जमा शानू,सईद अहमद शेरी आदि मौजूद रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट