सोने खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कीमत में आई गिरावट; शॉपिंग का एकदम सही समय
नई दिल्ली. शादियों के सीजन के दौरान भी सोने-चांदी की कीमत में उठा-पटक का दौर जारी है. दो महीने पहले सोना गिरकर 49,000 रुपये के स्तर तक आ गया था. दिवाली के बाद से सोने और चांदी दोनों में तेजी देखी गई. इस दौरान सोने में करीब 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी आई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसमें उठा-पटक का दौर जारी है. मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए सोने-चांदी में बुधवार सुबह मिला-जुला रुख देखा गया.
बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में तेजी देखी गई. लेकिन चांदी को यहां मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते देखा गया. इसी तरह सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखी गई. मौजूदा वित्तीय वर्ष की शुरुआत में यूक्रेन-रूस के बीच जंग शुरू होने के बाद सोने में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. उस समय यह चढ़कर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इससे पहले अगस्त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये पर पहुंचकर अब तक का हाई बनाया था.
मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज बाजार पर बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे गोल्ड फ्यूचर का रेट 51 रुपये की तेजी के साथ 53035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 49 रुपये टूटकर 62787 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती देखी गई. इससे पहले सेशन में सोना 52984 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62836 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 4 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके आलवा 999 प्योरिटी वाली चांदी 85 रुपये गिरकर 61600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 48320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 39563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
इससे पहले मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही रेट में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को कारोबार के अंत में सोना गिरकर 52775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी भी नुकसान के साथ 61685 के स्तर पर बंद हुई.