अपर जिला जज ने वॉलिंटियर्स को दिया प्रशिक्षण

बरेली, 23 सितंबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देश में बरेली जनपद में पैरालीगल वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है, जो आम जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाएं और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चल रही निशुल्क विधिक योजनाओं की जानकारी आम जनता को उपलब्ध करा रहे है।
अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा बताया गया कि सभी पैरालीगल वॉलिंटियर्स को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली मुख्यालय एडीआर भवन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पैरालीगल वॉलिंटियर्स को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी वॉलिंटियर्स को आम जनता के बीच जाकर कार्य करने के तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया।
अपर जिला जज द्वारा वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण में निशुल्क विधिक अधिवक्ता योजना में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए सालसा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन प्रार्थना पत्रों को वॉलिंटियर्स द्वारा लिखकर दिया जाएगा उनको पहले राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के ई पोर्टल पर दर्ज की अनिवार्यता की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान पैरा लीगल वालंटियर श्री सुधीर उपाध्याय, श्री अवधेश कुमार, श्रीमती वंदना, श्रीमती साधना कुमारी, श्रीमती प्रभा, श्रीमती मिथिलेश गंगवार, श्री रजत कुमार, श्री तरुण कुमार, श्री शुभम राय, श्री अमित कुमार, श्री ज्वाला देव अग्रवाल, श्री सुशील कुमार के साथ सभी वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper