पेराई सत्र 2022-23 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं पेराई सत्र 2023-24 हेतु चीनी मिलों में चल रह रिपेयर/मेन्टीनेस की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 23 सितंबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल पेराई सत्र 2022-23 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं पेराई सत्र 2023-24 हेतु चीनी मिलों में चल रह रिपेयर/मेन्टीनेस की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त को उप गन्ना आयुक्त ने अवगत कराया कि बरेली मण्डल की चीनी मिल बहेड़ी पर 142.69 करोड़, नबावगंज पर 55.89 करोड़, बरखेड़ा पर 186.69 करोड़, मकसूदापुर पर 147.43 करोड़ एवं चीनी मिल बिसौली पर 38.07 करोड़ रूपया गन्ना मूल्य का बकाया है। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासियों को निर्देश दिये कि गन्ना कृषकों का अवशेष गन्ना भुगतान त्वरित गति से किया जाये।
मण्डलायुक्त को उप गन्ना आयुक्त ने अवगत कराया कि बरेली मण्डल की चीनी मिलों में मरम्मत कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने समस्त चीनी मिलों के अध्यासियों को समय से गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे भी चीनी मिलों में चल रहे मरम्मत कार्य का अपने स्तर से निरीक्षण करें। मण्डल की चीनी मिलों के अध्यासियों को यह भी निर्देश दिये कि चीनी मिलों द्वारा चीनी मिल संचालन हेतु जो तिथि निर्धारित की गयी है उसी तिथि पर चीनी मिल का संचालन कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में उप गन्ना आयुक्त श्री राजीव राय, उप चीनी आयुक्त श्री राजेश वर्मा, सहायक चीनी आयुक्त श्री मनीष शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी बरेली श्री यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बदायूं श्री हेमराज सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत श्री खुशीराम, सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासी आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper