अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्कूल के पास हुआ जबरदस्त धमाका, 6 लोगों की मौत
काबूल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर धमाकों से दहल उठी है। राजधानी काबुल में एक स्कूल के पास दो धमाके हुए हैं। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
सूत्रों ने बताया है कि राजधानी काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक स्कूल के पास दो जबरदस्त धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग जख्मी हुई हैं। ये धमाका राजधानी के दस्त-बार्ची इलाके में हुआ है। सूत्रों ने बताया है कि दूसरा धमाका अब्दुरहीम शाहिद हाई स्कूल के पास हुआ है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है, इस हमले की जिम्मेदारी किसने ली है। आमतौर पर अफगानिस्तान में होने वाले धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट लेता आया है।